Saturday, February 20, 2010

Funny Definitions

अनुभव : भूतकाल में की गई गलतियों का दूसरा नाम ।


 कूटनीतिज्ञ : वह व्यक्ति जो किसी स्त्री का जन्मदिन तो याद रखे पर उसकी उम्र कभी नहीं।  

दूसरी शादी : अनुभव पर आशा की विजय।

आशावादी : वह शख्स है जो सिगरेट मांगने पहले अपनी दियासलाई जला ले।


राजनेता : ऐसा आदमी जो धनवान से धन और गरीबों से वोट इस वादे पर बटोरता है कि वह एक की दूसरे से रक्षा करेगा।


आमदनी : जिसमें रहा न जा सके और जिसके बगैर भी रहा न जा सके

मनोवैज्ञानिक : वह व्यक्ति, जो किसी खूबसूरत लड़की के कमरे में दाखिल होने पर उस लड़की के सिवाय बाकी सबको गौर से देखता है।


नयी साड़ी : जिसे पहनकर स्त्री को उतना ही नशा हो जितना पुरुष को शराब की एक पूरी बोतल पीकर  होता है।

0 टिप्पणियाँ: