Move on with me ever...

Always do that thing whose your heart wanted to be do .

Move on with me ever...

Always do that thing whose your heart wanted to be do.

Move on with me ever...

Always do that thing whose your heart wanted to be do.

Move on with me ever...

Always do that thing whose your heart wanted to be do.

Move on with me ever...

Always do that thing whose your heart wanted to be do.

Tuesday, February 16, 2010

अधिकारी : वह जो आपके पहुंचने के पहले ऑफिस पहुंच जाता है और यदि कभी आप जल्दी पहुंच जाएं तो काफी देर से आता है।


अपराधी : दुनिया के बाकी लोगों जैसा ही मनुष्य, सिवाय इसके कि वह पकड़ा गया है।


कंजूस : वह व्यक्ति जो जिंदगी भर गरीबी में रहता है ताकि अमीरी में मर सके।

कान्फ्रेन्स रूम : वह स्थान जहां हर व्यक्ति बोलता है, कोई नहीं सुनता है और अंत में सब असहमत होते हैं।


समझौता : किसी चीज को बांटने का वह तरीका जिसमें हर व्यक्ति यह समझता है कि उसे बड़ा हिस्सा मिला।


व्याख्यान : सूचना को स्थानांतरित करने का एक तरीका जिसमें व्याख्याता की डायरी के नोट्स, विद्यार्थियों की डायरी में बिना किसी के दिमाग से गुजरे पहुंच जाते हैं।

कामयाब व्यक्ति : जिसे पहली बीवी की वजह से कामयाबी हासिल होती है और कामयाबी की वजह से दूसरी बीवी हासिल होती है.


बीबी : वह स्त्री, जो शादी के बाद कुछ सालों में टोक-टोक कर आपकी सारी आदतें बदल दे और फिर कहे कि आप कितना बदल गए हैं।


समिति : ऐसे व्यक्ति जो अकेले कुछ नहीं कर सकते, परंतु यह निर्णय मिलकर करते हैं कि साथ साथ कुछ नहीं किया जा सकता।

किशोरावस्था : वो आयु जिसमें लड़के लड़कियों को ताड़ने लगते हैं और लड़कियां ताड़ने लगती हैं कि लड़के उन्हें ताड़ने लगे हैं.


वास्तविक आशावादी : ऐसा गंजा जो बाल उगाने वाला वो ही तेल खरीदता है जिसके साथ कंघी फ्री हो.


मच्छर : इंजेक्शन की ऐसी सिरिंज जो उड़ सकती है.

WiMax

WiMAX stands for World Interoperability for Microwave Access that enables the actual broadband wireless network with high speed. WiMAX operate same like WiFi but WiFi operate with some limitation like it is base band technology and cover only 100 feet radius with slow speed. WiMAX covers a radius of 50 Km and work with the speed of 70 Mbps. WiMAX is the replacement of the wired broadband. In wired broadband connection, we can transmit data with 512 Kbps to 10 Mbps speed and more, for example DSL broadband and cable broadband. In future all new desktop and notebook computers will be incorporated with WiMAX technology. With this technology you will be connected to the internet even you are driving your car with the speed of 120 Km.
Objective of WiMAX 
  • Superior Performance
  • Flexibility
  • Advanced IP-Based Architecture
  • Attractive Economics
 IEEE 802.16 Specifications
  • Range 30 mile radius from the base station for LOS (line-of-sight).
  • Range 4-6 miles radius from the base station for NLOS (Non-line-of-sight)
  • Maximum data speed supported as 70 Mbps.
  • Licensed frequency band: 2- 11 GHz
  • Un-licensed frequency band: 10- 66 GHz
  • Line of sight is not needed between user and the base station unless very high date rates are required at the user premises

Doctor said that..

एक डॉक्टर साहब एक पार्टी में गए । अपने बीच शहर के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर को पाकर लोगों ने उन्हें घेर लिया। किसी को जुकाम था तो किसी के पेट में गैस। सभी मुफ्त की राय लेने के चक्कर में थे। शिष्टाचारवश डॉक्टर साहब किसी को मना नहीं कर पा रहे थे।
उसी पार्टी में शहर के एक नामी वकील भी आए हुए थे। मौका मिलते ही डॉक्टर साहब वकील साहब के पास पहुंचे और उन्हें एक ओर ले जाकर बोले - यार ! मैं तो परेशान हो गया हूं। सभी फ्री में इलाज कराने के चक्कर में हैं। तुम्हें भी ऐसे लोग मिलते हैं क्या ?
वकील साहब - बहुत मिलते हैं ।
डॉक्टर साहब - तो फिर उनसे कैसे निपटते हो ?
वकील साहब - बिलकुल सीधा तरीका है । मैं उन्हें सलाह देता हूं जैसा कि वो चाहते हैं। बाद में उनके घर बिल भिजवा देता हूं।
यह बात डॉक्टर साहब को कुछ जम गई । अगले रोज उन्होंने भी पार्टी में मिले कुछ लोगों के नाम बिल बनाए और उन्हें भिजवाने ही वाले थे कि तभी उनका नौकर अन्दर आया और बोला - साहब, कोई आपसे मिलना चाहता है ।
डॉक्टर साहब - कौन है ?
नौकर - वकील साहब का चपरासी है । कहता है कल रात पार्टी में आपने वकील साहब से जो राय ली थी उसका बिल लाया है .......

Bell Santa

बंता के दोनों कानों पर पट्टी बंधी देखकर संता ने कारण पूछा। बंता ने बताया - जब मैं कपड़ों पर इस्तरी कर रहा था कि तभी फोन की घंटी बजी। हड़बड़ी में मैंने फोन की जगह गरम इस्तरी ही कान पर लगा ली जिससे कान जल गया।
ओह ! बहुत बुरा हुआ। - संता ने अफसोस जताया। - लेकिन पट्टी तो दूसरे कान पर भी बंधी है। इसे क्या हुआ ?
उस कम्बख्त ने दो मिनट बाद दुबारा फोन कर दिया ...... !

Letter To Bill Gates

आदरणीय बिल्लू भिया को,
इंडिया से मुंगेरीलाल सरपंच का सलाम कबूल हो... आपके देश के एक और बिल्लू भिया (बतावत रहें कि प्रेसीडेंटवा रहे) ऊ भी इस पंचायत को एक ठो कम्प्यूटर दे गये हैं । अब हमरे गाँव में थोडा-बहुत हमही पढे-लिखे हैं तो कम्प्यूटर को हम घर पर ही रख लिये हैं । ई चिट्ठी हम आपको इसलिये लिख रहे हैं कि उसमें बहुत सी खराबी हैं (लगता है खराब सा कम्प्यूटर हमें पकडा़ई दिये हैं), ढेर सारी "प्राबलम" में से कुछ नीचे लिख रहे हैं, उसका उपाय बताईये -
१. जब भी हम इंटरनेट चालू करने के लिये पासवर्ड डालते हैं तो हमेशा ******** यही लिखा आता है, जबकि हमारा पासवर्ड तो "चमेली" है... बहुत अच्छी लडकी है...।
२. जब हम shut down का बटन दबाते हैं, तो कोई बटन काम नही करता है ।
३. आपने start नाम का बटन रखा है, Stop नाम का कोई बटन नही है.... रखवाईये...
४. क्या इस कम्प्यूटर में re-scooter नाम का बटन है ? आपने तो recycle बटन रखा है, जबकि हमारी सायकल तो दो महीने से खराब पडी है...
५. Run नाम के बटन दबा कर हम गाँव के बाहर तक दौड़कर आये, लेकिन कुछ नही हुआ, कृपया इसे भी चेक करवाय
एक महिला अपने बीमार पति को डॉक्टर के पास ले गई।
पूरी जांच करने के उपरांत डॉक्टर ने महिला को अलग कमरे में ले जाकर बताया - ''तुम्हारे पति गंभीर अवसाद से ग्रसित हैं । यदि तुमने मेरे निर्देशों का पालन नहीं किया तो वह निश्चित ही मर जायेंगे।''
''रोज सुबह उन्हें पौष्टिक नाश्ता दो। हर समय खुश दिखो। दोपहर और रात का भोजन स्वादिष्ट और सुपाच्य होना चाहिये।''
''अपनी समस्याओं की चर्चा उनके सामने कभी मत करो। इससे उन्हें और ज्यादा तनाव होगा। कोई भी उन्हें सताये या चिढ़ाये नहीं।
''यदि 6 महीने तक तुमने यह सब कर लिया तो मैं समझता हूं तुम्हारे पति पूरी तरह स्वस्थ हो जायेंगे।''
घर जाते समय, पति ने अपनी पत्नी से पूछा, - ''डॉक्टर ने क्या कहा ?''
''यही कि तुम बहुत जल्दी मरने वाले हो,'' पत्नी ने जवाब दिया।

Bet

एक आदमी रोज़ बैंक जाया करता था, कभी 2 लाख तो कभी 3 लाख और ऐसी बड़ी-बड़ी रकम जमा किया करता था। बैंक का मैनेजर उसे हमेशा संशय की दृष्टि से देखता था। उसे समझ नहीं आता था कि यह व्यक्ति रोज़ इतना पैसा कहाँ से लाता है।
अंत में एक दिन उसने उस व्यक्ति को बुलाया और कहा,
"यार बिहारीलाल तुम रोज़ इतना पैसा कहाँ से लाते हो, आखिर क्या काम करते हो तुम?"
बिहारीलाल ने कहा "भाई मेरा तो बस एक ही काम है, मैं शर्त लगाता हूँ और जीतता हूँ"
मैनेजर को यक़ीन नहीं हुआ तो उसने कहा, "ऐसा कैसे हो सकता है कि आदमी रोज़ कोई शर्ती जीते?"
बिहारीलाल ने कहा, "चलिए मैं आपके साथ एक शर्त लगाता हूँ कि आपके नितंब पर एक फोड़ा है, अब शर्त यह है कि कल सुबह मैं अपने साथ दो आदमियों को लाऊँगा और आपको अपनी पैंट उतार कर उन्हें अपने कूल्हे दिखाने होंगे, यदि आपके नितंब पर फोड़ा होगा तो आप मुझे 10 लाख दे दीजिएगा, और अगर नहीं हुआ तो मैं आपको 10 लाख दे दूँगा, बताइए मंज़ूर है?"
मैनेजर जानता था कि उसके कूल्हों पर फोड़ा नहीं है, इसलिए उसे शर्त जीतने की पूरी उम्मीद थी, लिहाज़ा वह तैयार हो गया।
अगली सुबह बिहारीलाल दो व्यक्तियों के साथ बैंक आया। उन्हें देखते ही मैनेजर की बाँछें खिल गईं और वह उन्हें झटपट अपने केबिन में ले आया। इसके बाद मैनेजर ने उनके सामने अपनी पैंट उतार दी और बिहारीलाल से कहा "देखो मेरे कूल्हों पर कोई फोड़ा नहीं है, तुम शर्त हार गए अब निकालो 10 लाख रुपए"।
बिहारीलाल के साथ आए दोनों व्यक्ति यह दृश्य देख बेहोश हो चुके थे। बिहारीलाल ने हँसते हुए मैनेजर को 10 लाख रुपयों से भरा बैग थमा दिया और ज़ोर-ज़ोर से हँसने लगा।
मैनेजर को कुछ समझ नहीं आया तो उसने पूछा. "तुम तो शर्त हार गए फिर क्यों इतना हँसे जा रहे हो?"
बिहारीलाल ने कहा, "तुम्हें पता है, ये दोनों आदमी इसलिए बेहोश हो गए क्योंकि मैंने इनसे 40 लाख रूपयों की शर्त लगाई थी कि बैंक का मैनेजर तुम्हारे सामने पैंट उतारेगा, इसलिए अगर मैंने तुम्हें 10 लाख दे भी दिए तो क्या फ़र्क पड़ता है, 30 तो फिर भी बचे न"

Bet

एक आदमी रोज़ बैंक जाया करता था, कभी 2 लाख तो कभी 3 लाख और ऐसी बड़ी-बड़ी रकम जमा किया करता था। बैंक का मैनेजर उसे हमेशा संशय की दृष्टि से देखता था। उसे समझ नहीं आता था कि यह व्यक्ति रोज़ इतना पैसा कहाँ से लाता है।
अंत में एक दिन उसने उस व्यक्ति को बुलाया और कहा,
"यार बिहारीलाल तुम रोज़ इतना पैसा कहाँ से लाते हो, आखिर क्या काम करते हो तुम?"
बिहारीलाल ने कहा "भाई मेरा तो बस एक ही काम है, मैं शर्त लगाता हूँ और जीतता हूँ"
मैनेजर को यक़ीन नहीं हुआ तो उसने कहा, "ऐसा कैसे हो सकता है कि आदमी रोज़ कोई शर्ती जीते?"
बिहारीलाल ने कहा, "चलिए मैं आपके साथ एक शर्त लगाता हूँ कि आपके नितंब पर एक फोड़ा है, अब शर्त यह है कि कल सुबह मैं अपने साथ दो आदमियों को लाऊँगा और आपको अपनी पैंट उतार कर उन्हें अपने कूल्हे दिखाने होंगे, यदि आपके नितंब पर फोड़ा होगा तो आप मुझे 10 लाख दे दीजिएगा, और अगर नहीं हुआ तो मैं आपको 10 लाख दे दूँगा, बताइए मंज़ूर है?"
मैनेजर जानता था कि उसके कूल्हों पर फोड़ा नहीं है, इसलिए उसे शर्त जीतने की पूरी उम्मीद थी, लिहाज़ा वह तैयार हो गया।
अगली सुबह बिहारीलाल दो व्यक्तियों के साथ बैंक आया। उन्हें देखते ही मैनेजर की बाँछें खिल गईं और वह उन्हें झटपट अपने केबिन में ले आया। इसके बाद मैनेजर ने उनके सामने अपनी पैंट उतार दी और बिहारीलाल से कहा "देखो मेरे कूल्हों पर कोई फोड़ा नहीं है, तुम शर्त हार गए अब निकालो 10 लाख रुपए"।
बिहारीलाल के साथ आए दोनों व्यक्ति यह दृश्य देख बेहोश हो चुके थे। बिहारीलाल ने हँसते हुए मैनेजर को 10 लाख रुपयों से भरा बैग थमा दिया और ज़ोर-ज़ोर से हँसने लगा।
मैनेजर को कुछ समझ नहीं आया तो उसने पूछा. "तुम तो शर्त हार गए फिर क्यों इतना हँसे जा रहे हो?"
बिहारीलाल ने कहा, "तुम्हें पता है, ये दोनों आदमी इसलिए बेहोश हो गए क्योंकि मैंने इनसे 40 लाख रूपयों की शर्त लगाई थी कि बैंक का मैनेजर तुम्हारे सामने पैंट उतारेगा, इसलिए अगर मैंने तुम्हें 10 लाख दे भी दिए तो क्या फ़र्क पड़ता है, 30 तो फिर भी बचे न"
डॉल्फिन मछली एक आंख खुली रखकर सोती है।



मनुष्य अपने जीवनकाल में लगभग 60 हजार पाउण्ड भोजन सामग्री खा जाता है जो लगभग 6 हाथियों के वजन के बराबर है।



किसी जमाने में आइसलैण्ड के एक शहर में कुत्ता पालना गैरकानूनी था।



हर चार में से एक अमरीकी कभी न कभी टेलीविजन पर दिखाया जा चुका है।



जन्म के समय हमारे शरीर में 300 हड्डियां होती हैं किन्तु वयस्क होने पर यह संख्या केवल 206 रह जाती है।



हमारा दिल एक दिन में लगभग 1 लाख बार धड़कता है।



गधे की आंखों की स्थिति कुछ ऐसी होती हैं कि वह अपने चारों पैरों को एक साथ देख सकता है।



ऊंट की आंख में तीन पलकें होतीं हैं जो उन्हें रेगिस्तान में उड़ने वाली रेत से बचातीं हैं।



बिजली की कुर्सी का आविष्कार एक दंत चिकित्सक ने किया था।

Default modem driver for CDMA phones

use the following steps if you don't have your phone's modem driver.

1. Go to -> Control Panel -> Select Phone and Modem options.

2. Install a new modem on your computer. Do not allow the computer to detect a Plug and Play modem. Instead, select the Standard 33600 modem that is available as one of the default choices. (Don't worry - it will connect at 115 kbps, not 33.6 kbps).

3. Install the modem on any COM port that is available.

4. Once the modem is installed, select it and click on Properties. Under Advanced, add the following Extra Initialization command: "AT+CRM=1" (without the quotes).

5. Go to Network Connections (or dial up networking) and create a new connection using the wizard.

Airtel GPRS Settings ( India )

Common settings for all phones.

Data Bearer: GPRS
Access Point Name: airtelfun.com
User & Password: no need ( leave blank)
Homepage: http://live.airtel.in
Connection Security: Off
Proxy server. address ( IP address ): 100.1.200.99
Proxy port number: 8080

Dialup no: *99# , *99***1#

archive all your SMS messages on the Gmail account

save your phone memory archive sms

Psiloc GSync allows you to automatically archive all your SMS messages on the Gmail™ account. The SMS messages appear as e-mails, are marked as read and labelled as SMS. Messages exchanged with same people are grouped into threads. You can configure how often messages are archived.


http://psiloc.com/