Move on with me ever...

Always do that thing whose your heart wanted to be do .

Move on with me ever...

Always do that thing whose your heart wanted to be do.

Move on with me ever...

Always do that thing whose your heart wanted to be do.

Move on with me ever...

Always do that thing whose your heart wanted to be do.

Move on with me ever...

Always do that thing whose your heart wanted to be do.

Saturday, February 20, 2010

वहीं से......

मनोचिकित्सक बंता खत्री, मानसिक रोगी संता मजूमदार की जांच कर रहे थे।
डा. बंता - मान लो, इस वक्त यदि एक रेलगाड़ी तुम्हारी तरफ तेजी से आ रही हो, तो तुम क्या करोगे ?

संता - मैं अपने हेलीकॉप्टर में बैठूंगा और फुर्र से उड़ जाऊंगा ।

डा. बंता - तुम्हारे पास हेलीकॉप्टर कहां से आएगा ?

संता - वहीं से, जहां से तुम्हारी रेलगाड़ी आएगी ................ !

अनाड़ी

संता और बंता ने ढाबे के बाहर अपनी-अपनी स्‍कूटर खड़ी की और भीतर पहुंचने के बाद वहां खाना खा रहे एक ट्रक वाले की थाली से रोटी उठाकर खाने लगे।
ट्रक वाले ने कुछ नहीं कहा। वह शांति से उठा और बिल देकर बाहर चला गया। उसके जाने के बाद संता-बंता हंसने लगे।
संता : हा-हा, कितना बेवकूफ ट्रक वाला था।
बंता : हा-हा, कितना डरपोक भी था।
तभी वेटर बोला ' और कितना अनाड़ी ड्राइवर भी था...........बाहर आप दोनों की स्‍कूटरों को रौंदता हुआ चला गया।

कोई बात नहीं

एक रेस्तरां में एक सनकी ग्राहक बार-बार वेटर को परेशान कर रहा था।

ऐ वेटर ! एसी चालू करो। बहुत गर्मी है।

थोड़ी देर बाद ........

ऐ वेटर ! एसी बंद करो । बहुत ठंड हो गई है।

थोड़ी देर बाद उसने फिर एसी चालू करवाया, फिर बंद करवाया। लगभग आधे-पौन घंटे से यही चल रहा था।

वेटर बहुत धैर्यवान था। वह बार बार उसके कहने से चला जाता और बिलकुल नाराज नहीं होता।

एक दूसरा ग्राहक, जो यह सब देख रहा था, वेटर से बोला - तुम इस सनकी आदमी को यहां से बाहर क्यों नहीं निकाल देते ।

वेटर मुस्कुराकर बोला - कोई फर्क नहीं पड़ता साहब, हमारे यहां तो एसी है ही नहीं .... ।

कैसे जाना ?

एक बार लुधियाना का फर्नीचर व्यवसायी बंतासिंह अपने मित्र संतासिंह के आमंत्रण पर अमरीका गया। एक शाम जब संता कहीं गया हुआ था, वह अकेला ही एक बार में पहुंचा, बीयर की एक बोतल ली और बार के एक कोने में पड़ी टेबल पर जाकर बैठ गया। उसकी टेबल के पास एक कुर्सी और थी जो खाली थी।

कुछ देर बाद एक सुंदर सी युवती उसके पास आकर रुकी । उसने अंग्रेजी में बंतासिंह से कुछ कहा जो उसे  समझ में नहीं आया। बंता ने उसे बैठने का इशारा किया ।

बंता ने अपनी टूटी फूटी अंग्रेजी में उससे बात करने की कोशिश की पर बेकार। वे दोनों ही एक दूसरे की बात समझ नहीं पा रहे थे। आखिरकार बंता ने एक कागज पर बीयर के गिलास का चित्र बनाकर उसे दिखाया जिसे देखकर उसने हां में सिर हिलाया। बंता समझ गया कि लड़की बीयर पीना चाहती है। उसने उसके लिए भी एक बीयर का आर्डर कर दिया। 

पीना खत्म होने के बाद बंता ने एक और कागज पर खाने से भरी प्लेट का चित्र बनाकर उसे दिखाया। उसने फिर हां में सिर हिलाया और बंता ने खाने का आर्डर भी कर दिया।
खाना खाने के बाद, युवती ने एक कागज लिया। उस पर पलंग का चित्र बनाकर वह बंतासिंह को दिखाकर मुस्कराई ।

बंतासिंह ने चकित होते हुए उसके जबाब में हां में सिर हिलाया और बिल चुकाकर चला आया।

इस बात को इतने साल हो गये, आज तक बंतासिंह को यह समझ में नहीं आया कि लड़की ने कैसे जाना कि वह फर्नीचर का कारोबार करता है ........?

प्रश्नपत्र

एक रात, चार कॉलेज विद्यार्थी देर तक मस्ती करते रहे और जब होश आया तो अगली सुबह होने वाली परीक्षा का भूत उनके सामने आकर खड़ा हो गया।

परीक्षा से बचने के लिए उन्होंने एक योजना बनाई।  मैकेनिकों जैसे गंदे और फटे पुराने  कपड़े पहनकर वे प्रिंसिपल के सामने जा खड़े हुए और उन्हें अपनी दुर्दशा की जानकारी दी। उन्होंने प्रिंसिपल को बताया कि कल रात वे चारों एक दोस्त की शादी में गए हुए थे। लौटते में गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। किसी तरह धक्का लगा-लगाकर गाड़ी को यहां तक लाए हैं। इतनी थकान है कि बैठना भी संभव नहीं दिखता, पेपर हल करना तो दूर की बात है। यदि प्रिंसिपल साहब उन चारों की परीक्षा आज के बजाय किसी और दिन ले लें तो बड़ी मेहरबानी होगी।

प्रिंसिपल साहब बड़ी आसानी से मान गए। उन्होंने तीन दिन बाद का समय दिया। विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल साहब को धन्यवाद दिया और जाकर परीक्षा की तैयारी में लग गए।
तीन दिन बाद जब वे परीक्षा देने पहुंचे तो प्रिंसिपल ने बताया कि यह विशेष परीक्षा केवल उन चारों के लिए ही आयोजित की गई है। चारों को अलग-अलग कमरों में बैठना होगा।
चारों विद्यार्थी अपने-अपने नियत कमरों में जाकर बैठ गए। जो प्रश्नपत्र उन्हें दिया गया उसमें केवल दो ही प्रश्न थे -

प्र. 1   आपका नाम क्या है ?  (2 अंक)
प्र. 2 गाड़ी का कौनसा टायर पंक्चर हुआ था ? ( 98 अंक )
      अ.  अगला बायां                ब. अगला दायां
      स.  पिछला बायां                द.  पिछला दायां